Jabalpur weather News: बुध-गुरु को बादल-पानी के आसार
Jabalpur weather News: Chances of cloudy and rainy weather on Wednesday-Thursday
 
                                आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मौसम विशेषज्ञों ने अगले दो दिनों में मौसम में भारी अंतर की आशंका जाहिर की है। उनकी मानें तो अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा, गरज-चमक के साथ तेज बौछार और ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम के परिवर्तन का असर पश्चिमी मप्र में ज्यादा तो पूर्वी मप्र में आंशिक रहेगा।
स्थानीय मौसम वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार 48 घंटों के बाद मध्य महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों में चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके पठारी क्षेत्र में विस्तृत ट्रफ के साथ संयोजित होने के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आनी शुरू हो जाएगी।
नमी आने से एक अप्रैल की शाम से प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा खररगौन, छिंदवाड़ा, पांढूर्णा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, नीमच, दतिया भिंड, सिवनी, मण्डला, सागर जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछार और कहीं-कहीं ओला गिरने की भी आशंका है। दो और तीन अप्रैल को जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला सहित आसपास के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बौछार और एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओले भी पड़ सकेते हैं।
आज सुबह स्थानीय मौसम वेधशाला में शहर का न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। कल शाम को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। गत वर्ष आज ही के दिन शहर का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।
 
 Arya Samay
                                    Arya Samay                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
